पंचकूला में जुटेंगे आज हरियाणा BJP MLA:पार्टी ऑफिस में सुनेंगे शाह की लोकसभा स्पीच, SIR पर कांग्रेस को काउंटर करने की तैयारी
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
हरियाणा के पंचकूला में BJP के सभी MLA आज पार्टी प्रदेश मुख्यालय पंचकमल में जुटेंगे। पार्टी की ओर से जारी मैसेज में इसे सभी MLA के लिए अनिवार्य रखा गया है। शाम 4 बजे सभी को गृहमंत्री अमित शाह की लोकसभा स्पीच सुनाई जाएगी। देश भर में कांग्रेस SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर आंदोलन चला रहा है। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन भी है। जिसकाे काउंटर करने के लिए हरियाणा BJP अपने MLA को अमित शाह की लोकसभा वाली वो स्पीच सुनाना चाह रही है, जिसमें उन्होंने तथ्यों के साथ जवाब दिया था कि कब-कब SIR का परीक्षण किया गया। कांग्रेस ने खुद 11 बार SIR का परीक्षण करवाया है तो फिर इस पर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं। BLA मीटिंग भी है आज भाजपा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त 90 बीएलए-1 (बूथ लेवल एजेंट) के साथ रविवार को सीएम हाउस में बैठक करेगी। बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान सीएम सभी बीएलए को ट्रेनिंग देंगे। दरअसल हरियाणा में इस समय मतदाता सूची का मिलान चल रहा है। उसके बाद एसआईआर होना है। इसके लिए पार्टी बीएलओ को ट्रेनिंग देगी कि कैसे एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय रहना है, ताकि किसी योग्य मतदाता का नाम न कटे और किसी बाहरी का नाम न जुड़े। पार्टी प्रवक्ताओं को सुनाई गई स्पीच रोहतक पार्टी कार्यालय में भाजपा ने अपने प्रवक्ताओं को अमित शाह की वो लोकसभा स्पीच सुनाई गई, जिसमें उन्होंने एसआईआर काे लेकर सभी पक्ष क्लियर किए। अब प्रवक्ता इस मुद्दे पर पार्टी को डिफेंड करने और कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर काम कर सकेंगे। रोहतक में संगठन मंत्री फणिंद्रनाथ शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत सहित तमाम प्रवक्ता मौजूद रहे।



