HPSC ने जारी किया डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन शैड्यूल:ज्योग्राफी विषय के लिए 29 दिसंबर से 2 शिफ्ट में जांच, 316 पोस्ट के लिए 961 कैंडिडेट क्वालिफाई
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
हरियाणा कालेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए HPSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी किया है। ज्योग्राफी विषय के अभ्यर्थियों को आयोग ने 29 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच मुख्यालय बुलाया है। HPSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी करते हुए कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में 35 प्रतिशत अंक लिए हैं। वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 29 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच अपने शैड्यूल अनुसार पंचकूला स्थित HPSC के मुख्यालय पहुंच जाएं। हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा हिंदी विषय के 316 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें 181 पद सामान्य, 24 ओएससी, 24 डीएससी, 49 बीसीए, 8 बीसीबी व 30 ईएसडब्ल्यू के लिए आरक्षित किए गए हैं। 316 पदों के मुकाबले 961 कैंडिडेट ने परीक्षा पास की है। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। बाहर के उम्मीदवार लाएंगे सामान्य कैटेगरी नेट सर्टिफिकेट हरियाणा से बाहर के रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में नेट क्वालिफाई सर्टिफिकेट लेकर आना होगा, तभी वो योग्य माना जाएगा। इसके साथ इन्हें नेट क्वालिफाई सर्टिफिकेट, मार्कशीट व दूसरे सटिर्फिकेट साथ लेकर आने होंगे। वहीं, किसी भी प्रकार के डेट में बदलाव के आवेदन को स्वीकार नहीं किए जाने की बात भी कही गई है। मौके पर एक 10 प्वाइंट वाला प्रोफार्मा भी भरकर कमेटी के सामने प्रस्तुत करना होगा।



