पंचकूला में सरकारी ऑफिस में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी:फर्जी लेटर दिया, जीरकपुर में ट्रेनिंग करवाई; करनाल का रहने वाला आरोपी

पंचकूला में सरकारी ऑफिस में जॉब के नाम पर 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। महिला की शिकायत पर करनाल के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पंचकूला सेक्टर-19 निवासी महिला ज्योति ने बताया कि मेरे पति बलबीर ने अपने भतीजे अजय के लिए करनाल के युवक से नौकरी की बात चलाई थी। अजय कैथल जिले के गांव धर्मपुरा का रहने वाला है। अमित ने बताया था कि वह जीरकपुर पंजाब के फ्यूचर हेल्प ग्रुप में जॉब करता है। हमारी कंपनी ई-श्रम कार्ड और KYC करती है। 2 दिन करवाई ट्रेनिंग करनाल के अमित को इसके लिए मेरे पति ने 70 हजार रुपए दिए। जिसके बाद उसने कहा कि अजय कुमार को बुला लीजिए उसकी ट्रेनिंग करवानी है। जिस पर अजय कुमार को गांव से बुला लिया। अमित कुमार ने अजय की कम्पनी जीरकपुर में दो दिन की ट्रेनिंग करवाई। जिसके बाद अमित कुमार ने अजय की फ्यूचर हेल्प ग्रुप कम्पनी में नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और कम्पनी का आई-कार्ड भी दिया। कैथल जिला परिषद कार्यालय में हुआ खुलासा ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद अमित कुमार ने मेरे पति और अजय को कहा कि आप कैथल जाकर जिला परिषद कार्यालय में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लीजिए। अजय कुमार जिला परिषद कार्यालय गया और वहां पर अजय कुमार की ज्वाइनिंग बारे पूछताछ की तो जिला परिषद कार्यालय कैथल के कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर ई-श्रम कार्ड और KYC करने की किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं है। जिसके बाद हमने अमित कुमार को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। मामले की चल रही है जांच : ASI जसबीर पंचकूला सेक्टर 20 थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI जसबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर