पंचकूला में चोरी की FIR करवाने गई महिला:आरोपी-पुलिस बोली : पहले साबित करो, 3 बार थाने से लौटाया, अब DGP के आदेश पर FIR

हरियाणा के पंचकूला में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाने गई महिला को पुलिस ने कहा कि पहले साबित करो। महिला बार-बार थाने गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद DGP हरियाणा के आदेश पर चोरी की एफआईआर दर्ज हुई है। पंचकूला के सकेतड़ी निवासी महिला मधु ने बताया कि 3 अगस्त को उनके घर पति का मौसेरा भाई घर पर आया। जिसने कहा कि उस पर एक लाख रुपए का कर्ज है, इसलिए लोग परेशान कर रहे हैं। कुछ दिन उनके घर रहने दो। जिस पर उसका पति कुलदीप उसे मायके छोड़ आया। पति कुलदीप का मौसेरा भाई सियाराम उनके घर 16 अगस्त तक रहा। कैश और जेवर ले गया मौसेरा भाई 16 अगस्त की रात को उसका पति उसे मायके लेने गया। पीछे से सियाराम ने गुल्लक में रखा 6 हजार कैश व अलमारी से दोनों कानों के टॉपस व कुलदीप की सोने की अंगूठी व एक मोबाइल चोरी कर लिया। हमारे बार बार पूछने पर भी वो मना करता रहा। 18 अगस्त को उन्हें चोरी का पता लगा। उसी वक्त मैं अपने पति के साथ मनसा देवी थाना में शिकायत देने पहुंची। जहां पर गुलाब नाम के पुलिसकर्मी ने घर का मामला कह कर लौटा दिया। 20 को बोले : बैठकर निपटा लो 20 अगस्त को थाने में पहुंची तो वहां किसी पुलिसकर्मी ने बताया कि गुलाब का ट्रांसफर हो गया है, अब इस केस को सतीश देखेगा। वे सतीश से मिले तो सतीश ने भी कहा कि यह तुम्हारी रिश्तेदारी का मामला है। आपस में बैठकर बात करलो, अगर बात करने वो चुराया सामान वापस नहीं करेगा फिर तुम शिकायत दर्ज करवा देना। ऐसे बोलकर उन्होंने भी हमें वापस भेज दिया। 22 अगस्त को बोले : पहले साबित करो हमने आरोपी सियाराम और उसकी मां से बात करने का प्रयास लेकिन उसने हमारा फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद फिर से वह 22 अगस्त को थाने में पहुंची। जहां पर बताया कि अब सतीश का तबादला हो गया। केस को संजीव देखेगा। हमने संजीव नाम के पुलिस कर्मी के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई। फिर अगले हम दुबारा गए पूछने कि क्या कारवाई होगी कब तक होगी तो उन्होंने बोला कि पहले साबित करो कि उसी (सियाराम) ने ही चोरी की तभी हम कोई कार्रवाई करेंगे। जांच के बाद दर्ज हुई है एफआईआर : SHO महिला की शिकायत आई थी, जिसकी जांच चल रही थी। जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित का अपनी मां के साथ भी विवाद चल रहा है। आरोपी को भी जांच में शामिल किया गया है। आरोपी पीड़ित के घर तो रहा था लेकिन चोरी के सामान को लेकर अभी जांच चल रही है।

   

सम्बंधित खबर