पंचकूला HPSC मुख्यालय पर प्रदर्शन आज:असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध, सुनवाई नहीं हुई तो शुरू करेंगे आमरण अनशन
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
पंचकूला हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) मुख्यालय के बाहर आज कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर की इंग्लिश विषय परीक्षा में फेल हुए कैंडिडेट आज प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के बाद अगर सुनवाई नहीं हुई तो वे यहां पर 3 दिन धरना देंगे, जिसके बाद आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। पंचकूला प्रदर्शन करने के लिए पहुंचने वाले आंदोलनकारी मोनिका ने बताया कि वे भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की मांग कर रहे हैं। क्योंकि 35 प्रतिशत का क्राइटेरिया तय किया जाना गलत है। जिससे हर भर्ती में सीटें खाली रहती हैं और बच्चों को वर्षाें की तैयारी के बाद भी जॉब नहीं मिल रही है। उनकी बड़ी स्पष्ट मांग है कि HPSC द्वारा की जाने वाली हर भर्ती से 35 प्रतिशत का क्राइटेरिया हटाकर कुल रिक्तियों के दोगुना को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए। रोहतक मोनिका ने कहा कि उनका प्रदर्शन संवैधानिक दायरे में होगा। किसी भी तरीके हिंसा नहीं की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। हम सब हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन करेंगे, जिन पर हमारी मांग और नारे लिखे होंगे। 6 बार नेट किया है क्वालिफाई मोनिका ने बताया कि उसने 6 बार नेट क्वालिफाई है। एक बार RPSC का मैन्स, यूपी बोर्ड का मैन्स और दो बार दिल्ली बोर्ड का मैन्स क्लियर किया है। अगर उनमें काबिलियत नहीं होती तो वे इतनी बार एग्जाम कैसे क्लियर करते। यहां पर सवाल काबिलियत का नहीं, आयोग की नीयत का है। आयोग बाहर लाेगों को यहां पर नौकरियों देने के लिए इस प्रकार के क्राइटेरिया को लागू कर रहा है। क्या है विरोध की वजह.. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा इंग्लिश विषय की इस भर्ती में कुल 2143 कैंडिडेट्स में से केवल 151 ही पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए 613 पद निर्धारित हैं। कैंडिडेट के 10 प्रतिशत और पदों के 25 प्रतिशत युवा भी क्वालिफाई नहीं होने पर अब इसके पैटर्न पर सवाल उठाए जा रहे हैं। HPSC ने सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में 35 प्रतिशत अंक का क्राइटेरिया बनाया है, जिसका युवा अब विरोध कर रहे हैं।



