सड़क हादसे में दो की की मौत, दो घायल

नदिया, 3 जनवरी (हि.स.)। नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के फूलिया प्रफुल्लनगर में 12 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर शनिवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं।

मृतकों में से एक की पहचान उत्तम राजवंशी (58) के रूप में हुई है, जो शांतिपुर थाना क्षेत्र के बेलघरिया के निवासी थे। दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कटे हुए रास्ते के कारण हादसा हुआ। कटे रास्ते से एक बाइक मेन रोड पर चढ़ रही थी, तभी दूसरी बाइक तेज गति से राष्ट्रीय सड़क पर आ रही थी और दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों

बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर छिटक गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की गति इतनी अधिक थी कि सवार लगभग पांच हाथ दूर तक उड़कर गिरे। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य का उपचार जारी है। दोनों की हालत नाजुक बताई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर