नगर आयुक्त ने कूड़ा निस्तारण प्लांट में मास्क और सैनिटाइजर न होने पर एजेंसी को लगाई फटकार

मुरादाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सोमवार को कूड़ा निस्तारण प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कार्यालय में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था न होने पर एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कार्यालय में आवश्यक प्रबंध, रिकॉर्ड बुक को सही तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंसी को पांच दिनों के भीतर सभी व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि अगर पांच दिनों के भीतर कार्यालय की व्यवस्था सुधार कर रिपोर्ट नहीं भेजी गई तो अनुबंध के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कूड़े के निस्तारण की वर्तमान स्थिति और प्लांट की कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की। साथ ही एजेंसी को निर्देश किया कि अगले दो महीने के भीतर कूड़े के पहाड़ को आधे से कम किया जाए।

एजेंसी पर कार्यरत कर्मियों ने नगर आयुक्त को बताया कि प्लांट पर तीन लाख मीट्रिक टन कूड़े का ढेर लगा हुआ था, जिसमें से एक लाख मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है। कूड़े के पहाड़ में एक तिहाई की कमी आई है। नगर आयुक्त ने एजेंसी को कार्य की गति और गुणवत्ता बढ़ाने, फीडिंग मशीन, गाड़ी और मैन पॉवर बढ़ाए जाने का भी निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर