नासिक में तीन स्कूली बच्चों को कुएं में ढकेलने वाला गिरफ्तार

मुंबई, 20 सितंबर (हि.स.)। नासिक जिले के सिन्नर तहसील में शुक्रवार को 3 स्कूली बच्चों को कुएं में ढक़लने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की छानबीन सिन्नर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार सिन्नर तहसील के वडगांव पिंगले में आज आरोपित अमोल लांडगे ने गांव के तीन स्कूली बच्चों को गांव के कुएं में कछुआ दिखाने का बहाना किया। जब बच्चे कुएं में कछुआ देखने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान आरोपित ने बच्चों को कुएं में ढक़ेल दिया था। इसके बाद उनमें से एक बच्चे ने कुएं में रस्सी पकडक़र खुद को बचाया और बाकी अन्य दो बच्चों को किसी तरह कुएं से बाहर निकाल लिया। बाद में पुलिस ने आरोपित अमोल लांडगे को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अमोल लांडगे के साथ दो अन्य विक्रम माली, साईनाथ थामके पर भी मामला दर्ज किया है और दोनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

-----------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर