नासिक में नायलॉन मांझा से मोटरसाइकिल चालक का गला कटा, मौत

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। नासिक जिले में मंगलवार को एक 23 वर्षीय व्यक्ति की मोटरसाइकिल चलाते समय नायलॉन मांझा (कांच के कणों से लिपटे पतंग के धागे) से गला कटने से मौत हो गई। इस घटना की छानबीन इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार सोनू किसन धोत्रे (23 ) नामक व्यक्ति आज नासिक में मोटर साईकिल से पाथर्डी फाटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान नायलॉन मांजा उसके गले में फंस गया , जिससे वह घायल होकर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल सोनू को निजी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही इंदिरानगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने नासिक शहर में नायलॉन का मांजा जब्त करना शुरू कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर