बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में महाराष्ट्र के कई जिलों में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

मुंबई, 15 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में राजनीतिक अराजकता के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक सहित कई जिलों में हिंदू समुदाय के कई संगठनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का अन्य गुट की ओर से विरोध करने की वजह से नासिक के भद्रकाली इलाके में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी तरह छिटपुट घटना अहमदनगर, जालना में भी हुई है। इन जिलों में किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सकल हिंदू समाज की ओर से नासिक में सुबह से दुकानें बंद रखने की अपील की थी। अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी लेकिन कुछ लोगों ने दुकानें बंद नहीं रखी थी। इसी वजह से भद्रकाली इलाके में दुकानें बंद कराने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। इसी विवाद को खत्म करने का प्रयास कर रही पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया, जिससे पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहले आंसू गैस का इस्तेमाल किया और बाद में लाठीचार्ज किया।

इसी तरह का प्रदर्शन हिंदू संगठनों की ओर से अहमद नगर, नंदूरबार, जालना आदि जिलों में भी किया गया लेकिन यहां स्थिति शांत है। इसी तरह आज महंत रामगिरि महाराज के विवादित बयान से संभाजीनगर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गया और प्रदर्शनकारियों ने महंत रामगिरि महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीटी चौक पुलिस स्टेशन पर मोर्चा निकाला। इस मामले को लेकर मालेगांव सहित कई शहरों में माहौल तनाव पूर्ण रहा लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर लिया है।

मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नासिक में तनावपूर्ण स्थिति है। पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर रही है। हम खुद अधिकारियों के संपर्क में हैं। महाजन ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता। महाजन ने निर्देश दिए हैं कि दोनों गुटों से शांतिपूर्वक अपील कर गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर