जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला
- Admin Admin
- Dec 29, 2024
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारी बर्फबारी और फिसलन भरी सड़कों के कारण बंद किए गए 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है।
ट्रैफ़िक पुलिस कश्मीर ने कहा कि आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजार्ग पर यातायात चल रहा है। यात्रियों को लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि बनिहाल और काज़ीगुंड के बीच सड़क फिसलन भरी होने के चलते वाहन चालक ओवरटेक करने से बचे और सावधानी से अपना वाहन चलाएं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान बर्फ जमा होने के कारण मुगल रोड, सिंथन रोड, सोनमर्ग-कारगिल रोड, भद्रवाह-चंबा रोड अभी भी बंद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह