दवाड़ा मे आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण इकाई रूह-ए-जन्नत का उद्घाटन

जम्मू,, 9 नवंबर (हि.स.)।

शाहिलाल हंदवाड़ा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्थापित आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण और निर्माण इकाई रूह-ए-जन्नत् का आज शांतमणु , अतिरिक्त मुख्य सचिव, केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर ने उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कुपवाड़ा के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत बालासाहेब, एडीसी हंदवाड़ा, मुख्य पशुपालन अधिकारी कुपवाड़ा, जिला उद्योग अधिकारी कुपवाड़ा, तहसीलदार हंदवाड़ा और जिला एवं तहसील प्रशासन के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्थानीय नागरिक समाज के प्रमुख, ट्रेडर्स फेडरेशन हंदवाड़ा के प्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक नेता भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और सरकार की उद्यमिता व ग्रामीण विकास के प्रति लगातार समर्थन की सराहना की।

रूह -ए-जन्नत इकाई का उद्देश्य डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देना, स्थानीय मूल्य संवर्धन करना और उच्च गुणवत्ता वाले दुग्ध उत्पादों के उत्पादन के माध्यम से रोजगार सृजन करना है। अधिकारियों ने इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और कुपवाड़ा जिले के युवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर