तीन दिवसीय संभाग स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का समापन

धाैलपुर , 20 जुलाई (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर में चल रही तीन दिवसीय संभाग स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली के उदयपुर कलस्टर, करनाल कलस्टर एवं जयपुर कलस्टर की 13 टीमों के 80 ताइक्वाण्डो खिलाडियों ने भाग लिया।

समारोह में विद्यालय प्राचार्य अर्चना सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि यदि आप प्रत्येक कार्य को पूर्ण लगन एवं मेहनत के साथ करें तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। कोई भी खिलाड़ी जन्म से महान नहीं होता उसे महान बनने के लिए कड़ी लगन एवं मेहनत के साथ अपने लक्ष्य पाने तक प्रयासरत रहना होता है तभी वह अपनी मंजिल को हासिल कर पाता है। कार्यक्रम प्रभारी तमन्ना रजक ने बताया कि तीन दिवसीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली के उदयपुर कलस्टर, करनाल कलस्टर एवं जयपुर कलस्टर की 13 टीमों के 80 ताइक्वाण्डों खिलाड़ी ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की 14 आयुवर्ग में फतेहबाद से दीक्षा, धौलपुर से सोनिया, कुरूक्षेत्र से खुशी, चित्तौड़गढ़ दिव्या एवं संध्या, सिरसा से प्रतीक्षा एवं जफरपुर से प्रियांशी तथा 17 आयुवर्ग में सिरसा से प्रिया, धौलपुर से निक्की, फतेहबाद से दिव्कांशा, झज्जर से पलक, गुरुग्राम से सपना, सिरसा से लोचन, चित्तौडगढ़ से खुशी जाट एवं राजश्री, कुरुक्षेत्र से आरूषी, जफरपुर से भावना एवं मंशा तथा धौलपुर से खुशी गोस्वामी, कुरूक्षेत्र से रितु, सिरसा से प्रियंका, चित्तौड़गढ़ से अप्रिता, सिरसा से हर्षिता एवं वृन्दा फरीदाबाद से दीपिका एवं प्रियांशी, धौलपुर से इच्छा गोयल तथा कुरुक्षेत्र से राधिका का चयन राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है। अन्त में उप प्राचार्य भवानी सिंह ने अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप कुमार वर्मा / संदीप

   

सम्बंधित खबर