जिला विकास परिषद बडगाम के अध्यक्ष नजीर अहमद खान ने उपराज्यपाल से भेंट की
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
जम्मू 08 जनवरी (हि.स.)। जिला विकास परिषद बडगाम के अध्यक्ष नजीर अहमद खान ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की।
डीडीसी अध्यक्ष ने बडगाम जिले के प्रमुख विकास मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए उपराज्यपाल को मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें बडगाम रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव भी शामिल है। उन्होंने अनुरोध किया कि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव कनेक्टिविटी में सुधार करके और दूधपथरी, युसमर्ग, तोसामैदान और चरार-ए-शरीफ दरगाह जैसे प्रसिद्ध स्थलों पर अधिक पर्यटकों को आकर्षित करके जिले की अर्थव्यवस्था को बहुत जरूरी बढ़ावा देगा।
नजीर अहमद खान ने बडगाम में विकास परियोजनाओं, विशेष रूप से बीरवाह निर्वाचन क्षेत्र में नाला सुखनाग पर पुलों के निर्माण में उनके निरंतर समर्थन के लिए उपराज्यपाल का आभार व्यक्त किया, जो स्थानीय आबादी की लंबित मांग रही है।
उपराज्यपाल ने डीडीसी अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि बातचीत के दौरान उनके द्वारा पेश किए गए मुद्दों को हल करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी