खाई में गिरी अनियंत्रित मोटरसाइकिल, एक की मौत, दूसरा घायल
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
गोपेश्वर, 05 दिसंबर (हि.स.)। चमोली जिले के बदरीनाथ हाइवे पर गौचर के पास गुरुवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे। घटना की सूचना पर गौचर पुलिस चौकी से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए गौचर अस्पताल लाया, जहां उपचार के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। दरअसल, गोपेश्वर थाना से चौकी गौचर काे सूचना मिली कि गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल बीआरओ ग्रीफ ऑफिसर मेस के पास सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलते ही चौकी गौचर से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम ने दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों का रेस्क्यू कर गौचर अस्पताल पहुंचाया। इसमें से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटे आई है। घटना में कर्णप्रयाग के पुडियानी निवासी 26 वर्षीय कृष्णा नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी घायल हुआ है। जबकि पुडियानी निवासी 25 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र सुमन सिंह की मृत्यु हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल