चंडीगढ़, एएसआई ने जड़ा एक्टिवा सवार को तमाचा विडियो वायरल:पुलिसवाला बोला, "कितना बड़ा बदमाश है तू", लोगों ने बनाई वीडियो

सोशल मीडिया में एक चंडीगढ़ पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एएसआई एक एक्टिवा सवार को तमाचा मारता हुआ नजर आ रहा है और एक्टिवा सवार माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं पास खड़े लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई, जिसकी पहचान जगदीप के रूप में हुई है, ने एक्टिवा सवार पर आरोप लगाया कि उसने उसे एक्टिवा से टक्कर मारी। जब युवक ने माफी मांगी और कहा कि यह टक्कर जानबूझकर नहीं थी, तो एएसआई ने नाराज़गी जताते हुए कहा, "टक्कर मारकर अब सॉरी बोलेगा?" और फिर थप्पड़ मार दिया। यह घटना सेक्टर-38 वेस्ट लाइट पॉइंट के पास की बताई जा रही है। आसपास खड़े लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इस घटना को लेकर लोगों में नाराज़गी है और सोशल मीडिया पर एएसआई के व्यवहार की आलोचना की जा रही है।

   

सम्बंधित खबर