चंडीगढ़ सरकारी मकान पर गिरी आसमानी बिजली:ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक हुआ नुकसान, बाल-बाल बचे घर के सदस्य
- Admin Admin
- Aug 09, 2025
चंडीगढ़ में शुक्रवार सेक्टर-39 स्थित सरकारी मकान में आसमानी बिजली गिर गई। यह तो गनीमत रही कि घर के लोग बाल-बाल बच गए। उस दौरान किसी का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व अन्य संबंधित विभाग जांच करने पहुंचे। सेक्टर-39 सी के प्रेजिडेंट जगतार सिंह चौटा और सेक्टर-39 डी के प्रेजिडेंट गुरमीत सिंह राव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह मकान एएसआई का है और उस दौरान घर में कई सदस्य थे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। टूट गए घर के दरवाजे गुरमीत सिंह ने बताया कि एक तो घरों की हालत पहले से ही खस्ता थी और अचानक बिजली गिर गई, जिससे घर को और ज्यादा नुकसान हो गया। ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक काफी नुकसान हुआ है। दीवार भी गिर गई। यह तो शुक्र है कि उस दौरान कोई शख्स दरवाजे या दीवार के पास मौजूद नहीं था, वरना किसी की जान-माल को नुकसान हो सकता था। वहीं, गुरमीत सिंह ने संबंधित विभाग से भी कहा है कि इन मकानों की हालत खस्ता बनी हुई है। इन्हें रिपेयर करवाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घट जाए।



