चंडीगढ़ PU में देर रात पुलिस की छापेमारी:छात्रों के आईडी चेक किए, रूम की तलाशी ली; बाहरी लोगों पर नजर
- Admin Admin
- Aug 09, 2025
चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में आधी रात को पुलिस पहुंच गई, जिसे देख सभी छात्र हैरान हो गए। पुलिस ने सभी छात्रों के आईडी कार्ड चेक किए और हॉस्टल के रूम की भी तलाशी ली। पुलिस ने बाहर खड़े वाहनों की भी जांच की। यह जांच पुलिस स्टेशन-11 की टीम ने की। पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव आने वाले हैं, इसे लेकर पुलिस पहले से ही चौकसी बरत रही है। पीयू में चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तय होने वाली है। चुनाव को लेकर छात्र पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस भी किसी तरह की ढील नहीं बरतना चाहती। इसी कारण पुलिस की नजर बाहर से आने वाले लोगों (आउटसाइडर) पर है। पुलिस ने जो आधी रात को पीयू में रेड की, उसका मकसद भी यही था कि कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव के दौरान पीयू का माहौल खराब न कर सके। आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद फैसला पीयू के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी ने बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए स्टिकर व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया था। अब नए सेशन से यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसको लेकर पीयू ने तैयारी शुरू कर दी है। वीसी ने सभी विभागों के प्रमुखों से वाहनों का डेटा मांगा है। इस मुद्दे को लेकर कुलपति प्रो. रेनू विग ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पीयू की डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस (डीयूआई) प्रो. योजना रावत, पीयू एफडीओ डॉ. विक्रम नैयर, अधिकारी, सभी विभागों के निदेशक, समन्वयक और कई कैंपस डीन ने भाग लिया। कर्मचारियों और छात्रों को क्यूआर कोड वाले स्टिकर जारी किए जाएंगे प्रो. रेनू विग ने बताया कि संकाय, कर्मचारियों और छात्रों को क्यूआर कोड वाले स्टिकर जारी किए जाएंगे, ताकि कोई भी इसका दुरुपयोग या नकल न कर सके। उन्होंने विभागों से मौजूदा छात्रों, संकाय और कर्मचारियों के वाहन डेटा जमा करने को कहा, ताकि इसके कार्यान्वयन की तैयारी पहले से की जा सके। प्रो. विग ने विभागों को अगले सेमेस्टर के लिए योजना तैयार करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने विभागों को स्कूलों और कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्रों को शामिल करने और उन्हें पीयू कैंपस का दौरा कराने की सलाह दी। उन्होंने आईक्यूएसी द्वारा डेटा को नियमित रूप से प्रस्तुत और सत्यापित करने पर भी जोर दिया। प्रवेश के लिए ई-समर्थ को अपनाने पर भी चर्चा हुई। सीडीओई इस सत्र में ई-समर्थ के माध्यम से प्रवेश करेगा।



