रामपाल को हत्या के एक और मामले में मिली उम्रकैद की सजा पर रोक लगाई
- Admin Admin
- Sep 03, 2025
चंडीगढ़ | हिसार के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2014 में आश्रम में दिल्ली के बदरपुर की सरिता और पंजाब में संगरूर की मलकीत कौर, राजबाला, संतोष और डेढ़ साल के आदर्श की मौत मामले मिली उम्रकैद की सजा पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इससे पहले हाईकोर्ट ने आश्रम में मिली एक महिला की लाश मामले में उम्र कैद की सजा पर रोक लगाई थी। हाईकोर्ट अब तक हत्या के दो मामलों में रामपाल की सजा निलंबित कर चुका है। उधर, रामपाल पर दर्ज देशद्रोह के मामले में ट्रायल लंबित है। हाईकोर्ट ने कहा था कि अपीलकर्ता के खिलाफ यह आरोप जरूर है कि उन्होंने महिलाओं को आश्रम में बंद रखा था, लेकिन मेडिकल साक्ष्यों को लेकर गंभीर जिरह योग्य मुद्दे मौजूद हैं। अदालत ने माना कि रामपाल की उम्र 74 वर्ष है और वे पहले ही 10 साल 27 दिन की वास्तविक सजा काट चुके हैं।



