कार्बी आंग्लोंग (असम), 02 दिसंबर (हि.स.)। बोकाजान में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बोकाजान के हातीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 पर एक ऑटोरिक्शा (एएस- 09एसी- 9409) और मोटरसाइकिल (एएस- 09के- 2284) के बीच आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
मृतक बाइक सवार की पहचान बोकाजान थाना अंतर्गत सरुमंथी निवासी रोहन तिमुंग के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना में घायल ऑटो रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश