नए बिल के खिलाफ पांवटा साहिब में वकीलों की हड़ताल
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नाहन, 04 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब के बार संगठन के वकीलों ने केंद्र सरकार के नए बिल के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है। वकीलों ने कोर्ट परिसर के बाहर जोरदार नारेबाजी की और नए कानून को वकीलों के हितों के खिलाफ बताया।
बार एसोसिएशन के प्रधान और अन्य सदस्यों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बिल वकीलों की स्वतंत्रता को बाधित करता है और पूरे देश के वकीलों के लिए नुकसानदायक है।नए बिल की धारा 35A के तहत वकीलों या उनके संगठनों को कोर्ट का बहिष्कार करने, हड़ताल करने या वर्क सस्पेंड करने से रोका गया है। इस नियम का उल्लंघन करने पर इसे प्रोफेशनल मिसकंडक्ट माना जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
वकीलों का कहना है कि सरकार को तुरंत इस बिल को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह उनके पेशे की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। यदि सरकार इस पर जल्द निर्णय नहीं लेती तो विरोध और तेज होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर