राज्य के मूल स्वरूप को सरंक्षित करेगा नया भू-कानून : मनवीर चौहान
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
देहरादून, 28 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य के मूल स्वरूप को नया भू-कानून सरंक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को राजनीति से ऊपर उठते हुए अब राज्यहित में आगे आने का साहस दिखाने की जरूरत है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कठोर भू कानून के जरिये राज्य के भौगोलिक स्वरूप में छेड़छाड़ की कोशिश को खत्म करने के लिए अपना संकल्प दोहरा चुके हैं। जिस तरह से भू-कानून को अमलीजामा पहनाने से पहले बड़े खरीददारों की कुंडली सामने आ रही है उससे साफ है कि कार्यवाही सही दिशा में है।
मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी राज्य की संस्कृति और स्वरूप को सरंक्षित रखने के लिए कई कदम उठा चुके हैं। इसमें लैंड जिहाद, धर्मांतरण जैसे ऐतिहासिक कानून अस्तित्व में आए हैं। अब राज्य की समस्त भूमि अवैध खरीदारों से मुक्त कराने में सरकार जुटी है। सीएम के निर्देश पर बाहरी भूमाफियाओं पर कार्रवाई प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय कमेटी की रिपोर्ट पर तमाम जरूरी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर बजट सत्र में सदन में प्रस्तुत किया जाना तय किया गया है। जनता भी भू-कानून लागू होने से पहले ही अवैध तरीके से राज्य में जमीन खरीदने वालों पर ऐक्शन से बेहद खुश है। मनवीर चौहान ने विपक्षी पार्टी की ओर से की जा रही बयानबाजियों को गैरजरूरी बताया और कहा कि राजनीति से ऊपर उठते हुए इस मुद्दे पर आगे आना चाहिए।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार