गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत

नई टिहरी, 31 मार्च (हि. स.)। हरिद्वार से टिहरी के सेमंडीधार जा रही एक आल्टो कार सोमवार दोपहर बाद डोबरा-चांठी पुल मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।

टिहरी पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार, दोहपर बाद हरिद्वार से सेमंडीधार जा रही एक आल्टो कार डोबरा-चांठी मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरकर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। कार में सवार तीन लोगों में सेमंडीधार जीआईसी में एलटी साईंस के कार्यरत अध्यापक विजय प्रकाश जगूड़ी (36) पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी निवासी जोगथ उत्तरकाशी व हाल निवासी गुमानी वाला, जीआईसी सेमंडीधार में केमिस्ट्री के गेस्ट अध्यापक सोनू कुमार (36) पुत्र हरी राम निवासी हसूनपूर, मदनपूर जिला हरिद्वार और सोनू कुमार की पत्नी मोनिका (32) की मौके पर ही मौत हाे गई। वाहन को सोनू कुमार चला रहा था। नई टिहरी एचएचओ अजय जाटव ने बताया कि एक्सीडेंट का ठोस कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शवों को पाेस्टमार्टम के लिए नई टिहरी के जिला अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। इस दुर्घटना से सेमंडीधार जीआईसी के स्टाफ व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर