पश्चिम चंपारण जिले में पिछले 36 घंटों में पांच लाेगाें की संदिग्ध हालात में माैत
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
पटना, 19 जनवरी (हि.स.)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पांच लाेगाें की संदिग्ध हालात में माैत हाे गयी है। यह आंकड़ा पिछले 36 घंटे का है। यह घटना जिले के लाैरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि लौरिया थाना के मठिया गांव में 36 घंटे में एक-एक कर पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में मठिया पंचायत के वार्ड छह निवासी मनीष चौधरी (30), सुरेश चौधरी (50), नेयाज साह (35), वार्ड चार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता (30) और वार्ड 9 निवासी शिव राम (58) हैं। सभी ने एक साथ कुछ खाया-पीया था। सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतकों के परिजनों से बात कर जानकारी जुटा रही है। पता लगाया जा रहा है कि मौत से पहले उनमें कौन से लक्षण दिखे थे।प्रशासनिक अधिकारी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मामले में पुलिस की जांच भी चल रही है। मेडिकल टीम को सभी प्रभावित लोगों की जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी