रूठी प्रकृति ने दिखाई मेहरबानी, नैनीताल में बर्फबारी और बारिश का सुखद अनुभव 

नैनीताल, 09 दिसंबर (हि.स.)। पिछले लगभग चार माह से बारिश की बूंदों के लिए तरसा रही रूठी प्रकृति सोमवार को जैसे अचानक मेहरबान हो गई। प्रकृति का स्वर्ग कही जाने वाली सरोवरनगरी नैनीताल के साथ जनपद के मुक्तेश्वर, धानाचूली, पदमपुरी व मनाघेर क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है। इस मौसम में हुई बारिश को पर्यावरण, कृषि व बागवानी के साथ ही मानव स्वास्थ्य के लिये संजीवनी माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले 3-4 दिनों से शीतलहर चल रही थी और इस कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर सोमवार को 12.8 और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। नगर में सुबह धूप खिली लेकिन जल्दी ही शीतलहर के साथ बादलों से आसमान को घेर लिया और दोपहर के बाद बारिश तथा अपराह्न में लगभग ढाई बजे से बर्फबारी शुरू हो गयी। हालांकि लगभग तक बर्फबारी होने के बाद नगर में धूप भी निकल आई, लेकिन बाद में फिर से बारिश शुरू हो गई। इस तरह प्रकृति एक ही दिन में अपने कई रूप दिखाती नजर आई। अलबत्ता बारिश-बर्फबारी की संभावना आगे भी बनी हुई है और लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव व हीटरों का सहारा ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर