एनआईए ने मोगा में ट्रक चालक के घर छापा मारकर की पूछताछ

चंडीगढ़, 20 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार सुबह पंजाब के मोगा में छापा मारा और करीब तीन घंटे तक सर्च की। एनआईए की टीम मोगा के गांव बिलासपुर में कुलवंत सिंह (42) के घर पहुंची। आरोप है कि वह सोशल मीडिया में खालिस्तानी सोच से जुड़ी पोस्ट डालता है। एनआईए की टीम ने कुलवंत व उसके परिवार वालों से पूछताछ की। कुलवंत सिंह से जुड़ी सारी चीजों की पड़ताल की। इस दौरान लोकल पुलिस भी यहां मौजूद रही।

कुलवंत सिंह पेशे से ड्राइवर है। वह रामपुरा की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। एनआईए टीम के जाने के बाद कुलवंत सिंह ने बताया कि जांच अधिकारियों ने उससे खालिस्तानी पोस्ट डालने को लेकर पूछताछ की। साथ ही आगे उसे ऐसा करने से रोका गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर