उन्नाव: सर्राफा कारोबारी से लूटकांड में चार लुटेरे गिरफ्तार

उन्नाव, 05 अक्टूबर (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर में शुक्रवार देर रात एक सर्राफा कारोबारी के साथ लाखों की लूट की घटना में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शनिवार काे प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट की ज्वैलरी और नगदी भी बरामद हुई है।

दही थाना क्षेत्र के राजेपुर आवास विकास निवासी सर्राफा कारोबारी विमल शुक्रवार की देर रात पावा स्थित अपनी दुकान को बंद करके नगदी, जेवर लेकर स्कूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान दोस्ती नगर फायर सेंटर के पास चार बदमाशों ने हमला कर दिया। लुटेरों ने काराेबारी से उनकी ज्वैलरी और नगदी लूट ली। पुलिस ने इस मामले की त्वरित जांच शुरू की और घटना के कुछ ही घंटे बाद चार लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी बताया कि मुठभेड़ में शामिल एक आरोपी राहुल को कानपुर का रहने वाला है, जिसके पैर में गोली लगी। उसके पास से ज्वैलरी और नकदी बरामद कर ली गई है। आरोपी के साथ शरीफ, सूरज यादव और बंटी नामक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस ने अभियुक्तों से असलहा और बाइक भी बरामद की है। एसपी ने कहा कि घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

   

सम्बंधित खबर