मीरजापुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है।
संतोष आदिवासी की दो वर्षीय पुत्री रिया घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पास में पानी से भरे स्टील के भगौने में जा गिरी। परिजनों ने जब देखा तो बच्ची शांत पड़ी थी। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा