नोरी वीजा पर पाकिस्तान गए 70 लाेगाें की अटारी बार्डर से भारत वापसी

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (हि.स.)। नो ऑब्जेक्शन रिर्टन टू इंडिया (नोरी) वीजा लेकर पाकिस्तान जाने वाले नागरिकों की सोमवार से भारत वापसी शुरू हो गई है। अभी तक नोरी वीजा धारकों की अटारी बार्डर से भारत में एंट्री नहीं हो रही थी। विदेश मंत्रालय की स्वीकृति के बाद सोमवार को 70 ऐसे लोगों ने भारत में प्रवेश किया, जो लंबी अवधिक अथवा नोरी वीजा के तहत पाकिस्तान गए हुए थे।

अटारी बाघा बार्डर पर तैनात प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार बाद दोपहर तीन बजे तक पाकिस्तान से 254 लोगों ने भारत में प्रवेश किया। इसके अलावा कस्टम व अन्य क्लीयरेंस के बाद आज 145 पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी-बाघा सीमा के रास्ते अपने देश में वापसी की है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ जाने वाले तथा उधर से आने वाले लोगों की वेरिफिकेशन का काम लगातार जारी है। सोमवार तक कुल 682 लोग पाकिस्तान वापस जा चुके हैं। दूसरी तरफ 1104 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से वापस आ चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर