सेना के उत्तरी कमांडर ने विशेष महानिदेशक नलिन प्रभात से की मुलाकात

श्रीनगर, 17 अगस्त (हि.स.)। सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक नलिन प्रभात से मुलाकात की। नलिन प्रभात 30 सितंबर को राज्य के डीजीपी का पदभार संभालेंगे। इस दाैरान दाेनाें ने बलों के बीच बेहतर तालमेल और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।

सेना कमांडर एनसी लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने राज्य के विशेष महानिदेशक और 30 सितंबर काे डीजीपी का पद संभालने वाले नलिन प्रभात से शनिवार काे मुलाकात कर उन्हें नई नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी। अधिकारियों ने बताया कि सेना के श्रीनगर स्थित 15 कोर मुख्यालय में हुई इस बैठक में बलों के बीच बेहतर तालमेल और सुरक्षा उपायों पर चर्चा हुई। उत्तरी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस प्रदेश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात कश्मीर में सीआरपीएफ में लंबे समय तक सेवा की है। बाद में आंध्र प्रदेश के विशेष माओवादी विरोधी पुलिस बल, ग्रेहाउंड्स का भी नेतृत्व किया। जम्मू-कश्मीर में अपनी नियुक्ति से पहले वे विशिष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के प्रमुख थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनील सक्सेना

   

सम्बंधित खबर