रामगढ़ में त्योहारों के मद्देनजर मिठाई दुकानों का निरीक्षण, लगा जुर्माना
- Admin Admin
- Oct 09, 2024
जलेबी में मिलाई जा रही थी इंडस्ट्रियल कलर, बिना लेबल के बिक रहा नमकीन
रामगढ़, 9 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारों में मिलावटी मिठाई की बिक्री होने की संभावना काफी अधिक रहती है। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री श्रीवास्तव ने मंगलवार को रामगढ़ शहर में कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें कहीं बिना लेबल के नमकीन की बिक्री होती हुई दिखाई दी, तो कहीं जलेबी में ही इंडस्ट्रियल कलर मिलाकर बेचा जा रहा था। कुछ ऐसे उत्पाद भी मिठाई में मिले जा रहे थे, जिससे शरीर को काफी नुकसान हो सकता है। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने ऐसे दुकानदारों पर न सिर्फ कार्रवाई की, बल्कि उन्हें आर्थिक दंड भी लगाया है। साथ ही सभी दुकानदारों को यह चेतावनी भी दी है कि त्योहारों में मिलावटी खाद्य सामग्री नहीं बेची जाए। यदि शिकायत आती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मोतीलाल और जनप्रिया चनाचूर के मालिकों पर आर्थिक दंड लगाया है। इसके अलावा चट्टी बाजार में हरियाणा जलेबी बेचने वाले को भी जुर्माना लगाया गया है।
जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री श्रीवास्तव ने बताया कि सुभाष चौक पर पूनम स्वीट्स, शालीमार स्वीट्स, प्रिया स्वीट्स, अमर स्टोर, अमित स्टोर, मोतीलाल स्टोर, बिहार भोजनालय, जनप्रिया चनाचूर, आयुष फास्ट फूड, मारवाड़ी होटल, चिली हाउस, चौपाटी, हरियाणा जलेबी, राज रसोई और वी-मार्ट में जांच अभियान चलाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश