हिसार : थाना में आने वाली हर  शिकायत पर तुरंत करें कार्रवाई : हेमेन्द्र मीणा

हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई करते हुए उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वालों पर भी नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा शुक्रवार को अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा के संबंध में आयोजित गोष्ठी में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उप अधीक्षकों व थाना प्रभारियों से कहा कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। किसी भी अभियोग में अनावश्यक धारा न जोड़ें, अपराध के अनुसार जो धारा बनती है वही अप्लाई करें। इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने व नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने मोस्टवांटेड, उद्धघोषित, अपराधियों, बेल जंपरों व पैरोल जंपर अपराधियों को पकड़ने के लिए गम्भीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वे know your case का आयोजन करके शिकायतकर्ता को उसके केस के बारे सूचना प्रदान करें। साथ ही थाने में आने वाली सभी शिकायतों को सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड कर शिकायकर्ता को रसीद प्रदान करें और सभी शिकायतों का समयबद्ध निदान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी घटनाक्रम में 48 घंटे में पीड़ित का कथन अंकित करना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी उप पुलिस अधीक्षक, थाना व चौकी प्रभारी तथा अपराधिक शाखा प्रभारी और जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर