छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन, सीएम आवास घेरने से पहले पुलिस ने राेका
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

चंडीगढ़, 16 जून (हि.स.)। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के आवास काे तरफ कूच किया
लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस बीच पुलिस तथा कार्यकर्ताओं के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव के नेतृतव में आज एनएसयूआई कार्यकर्ता चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्र हाे कर एक बैठक की। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष यादव ने कहा कि एचएयू कुलपति डॉ. बलदेव राज कंबोज का तत्काल इस्तीफा लिया जाए। छात्रों पर जानलेवा हमला करने वाले प्रोफेसर को हत्या के प्रयास के तहत तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। इसके अलावा उन्हाेंने यूनिवर्सिटी कैलेंडर में संशोधन और प्रोस्पेक्टस में एलडीवी के नियमों में किए गए बदलाव को तुरंत वापस लेने, विरोध में भाग लेने वाले किसी भी छात्र पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न करने, जिस दर से छात्रों की फीस बढ़ाई जा रही है, उसी अनुपात में छात्रवृत्ति में भी वृद्धि करने की भी मांग की। उन्हाेंने कहा कि आंदोलन में एनएसयूआई पूरी तरह से छात्रों के साथ है।
इस बैठक के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच किया। चंडीगढ़ पुलिस ने कुछ दूरी पर ही बेरीकेडिंग करके उन्हें रोक लिया। जहां पुलिस तथा कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा