लूटपाट करते अंतरजिला गिरोह के एक अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

-दो अपराधी मौके से हुए फरार

पूर्वी चंपारण06 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के पूरनछपरा बाजार से सटे नगरगावां गांव स्थित पोखरा के निकट सड़क पर लूटपाट करते अंतरजिला गिरोह के तीन अपराधियों मे से एक अपराधी को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि दो अपराधी मौका पाकर फरार हो गये।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गांव निवासी राजकुमार यादव के रूप में हुई है। रविवार को उक्त जानकारी देते चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बाइक सवार तीन अपराधीयों ने पिस्टल की नोक पर एक राहगीर से सोने का हनुमानी, बीस हजार नगद तथा एक प्रोजेक्टर मशीन को लूट लिया गया है।

सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त अपराधी को ग्रामीणों के सहयोग से नाकाबंदी कर दो देशी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध मोतीपुर थाना में दो लूटपाट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।गिरफ्तार अपराधी के निशांदेही पर फरार अपराधियों के गिरफ़्तारी लिए पुलिस अग्रतर करवाई कर रही है। छापामारी दल में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, एसआई सीमा कुमारी पीएसआई राजकुमार राजू, अफजल रजा, शाक्षी सेहा सहित पुलिस बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर