अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी भावना ठाकुर का मंडी पहुंचने पर जिला कबड्डी संघ ने किया भव्य स्वागत
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
मंडी, 01 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल के महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया है। मंडी जिला सें संबंध रखने वाली अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी भावना ठाकुर का छोटी काशी मंडी पहुंचने पर जिला कबड्डी संघ ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर ने कहा कि बंगला देश की राजधानी ढाका में आयोजित हुए द्वितीय महिला वर्ग कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत को और विशेष बनाता है हिमाचल प्रदेश की पांच प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी ऋतु नेगी, पुष्पा राणा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा ,चंपा ठाकुर शामिल रही। इन खिलाड़ियों का इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि जिला मंडी से संबंध रखने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी कुमारी भावना ठाकुर आज जब वर्ल्ड कप से लौटकर अपने गृह ज़िले मंडी पहुंचीं तो जिला मंडी कबड्डी संघ ने उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया। संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों और स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति ने स्वागत समारोह को बेहद विशेष बना दिया। मंडी शहर में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला। भावना ठाकुर ने कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन के बल पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो सफलता हासिल की है । वह न केवल मंडी जिला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने यह साबित किया है कि जिला व प्रदेश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
समारोह में यह भी उल्लेख किया गया कि भावना ठाकुर की यह उपलब्धि प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों विशेषकर बेटियों के लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी। जिला मंडी कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में जिला और प्रदेश की और भी बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



