मजबूत एवं दृढ़ संकल्प से भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई को और तेज करें : भूपेन्द्र पटेल

- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया

- मुख्यमंत्री ने एसीबी में शिकायत कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सहायक बने जागृत नागरिकों का ‘केयर’ प्रोग्राम अंतर्गत सम्मान किया

गांधीनगर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में दृढ़ मनोबल एवं मजबूती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में दो शब्द हैं, भ्रष्ट और आचार। जब कोई व्यक्ति अपने अधिकार से बाहर एवं आवश्यकता से अतिरिक्त पाने के शॉर्टकट खोजता है, तब वह नैतिकता खोता है और भ्रष्टाचार को पोषता है। उन्होंने कहा कि हमें यह जो वातावरण है, उसे तोड़ना पड़ेगा और मजबूती से दृढ़ संकल्प के साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तेज बनानी होगी। पटेल सोमवार को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर गांधीनगर में राज्य सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार– घूस जैसी बुराई के विरुद्ध आवाज उठाकर भ्रष्टाचार करने वाले एवं घूस मांगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को धर दबोचने में एसीबी के सहायक बने लगभग 10 आम नागरिकों का केयरिंग ऑफ एप्लिकेंट एंड रिस्पॉण्डिंग इफेक्टिवली (सीएआरई/केयर) अंतर्गत सम्मान किया। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी तथा मुख्य सचिव राज कुमार भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में आम आदमी की भागीदारी जोड़ने के लिए दी गई प्रेरणा के अनुसार एसीबी ने वर्ष 2024 से केयर प्रोग्राम शुरू किया है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को किसी तरह की परेशानी न हो; इसके लिए उसे उचित सुरक्षा व सहायता देने के साथ उसका प्रत्यक्ष संपर्क कर, सुझाव प्राप्त कर उसकी शिकायत के संदर्भ में निवारण भी लाया जाता है। इस केयर प्रोग्राम के अंतर्गत 1864 शिकायतकर्ताओं से प्रत्यक्ष संपर्क किया गया है। इतना ही नहीं; ऐसे शिकायतकर्ताओं से प्राप्त लगभग 175 सुझाव व 72 अभ्यावेदन प्राप्त कर लगभग 23 मामलों में निवारण किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केयर अंतर्गत शिकायत करने वाले नागरिकों को उनकी जागरूकता को लेकर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

भूपेंद्र पटेल ने एसीबी के राज्यभर के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरणा देते हुए जोड़ा, “टीमवर्क से तथा कहीं भी किसी हिचकिचाहट के करप्शन के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में पीछे मत हटना। राज्य सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी।”मुख्यमंत्री ने टीम एसीबी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई की सराहना करते हुए उन्हें अभिनंदन दिया। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने राज्य के आम नागरिकों को उनका अधिकार और न्याय दिलाने के लिए रिश्वतखोरी के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे एंटी करप्शन ब्यूरो की पूरी टीम को अभिनंदन देते हुए कहा कि रिश्वत केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि यह हमारे सममाज में विकास के मार्ग की एक बड़ी बाधा है, जो न्याय, समानता और पारदर्शिता के मूल्यों के साथ-साथ नागरिक हितों को भी नुकसान पहुंचाती है। एसीबी के कामकाज की प्रशंसा करते हुए संघवी ने कहा कि एसीबी समाज के गरीब और सामान्य वर्ग के नागरिकों को न्याय दिलाने और मानवता का धर्म निभाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एसीबी के पास शिकायत लेकर पहुंचने वाला प्रत्येक नागरिक कई तरह की पीड़ाओं को सहन करने के बाद एक मजबूत भरोसे के साथ एसीबी तक पहुंचता है। ऐसे में उसके विश्वास और मनोबल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही करना अत्यंत आवश्यक है, जिसे गुजरात एसीबी की टीम निष्ठापूर्वक कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव राज कुमार, गृह विभाग और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, विजिलेंस कमिश्नर संगीता सिंह, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास तथा गुजरात राज्य एंटी करप्शन ब्यूरो से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर