अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर देश के 51 स्थानों पर लगाए गए सहायक उपकरण वितरण शिविर

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर देश भर के 51 स्थानों पर लगाए गए सहायक उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों को दैनिक दिनचर्या में सहायक उपकरण प्रदान किए गए।

इस मौके पर डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि यह पहल हमारे बुजुर्गों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि उन्हें वह समर्थन मिले, जिसके वे हकदार हैं। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री बीएल वर्मा भी मौजूद रहे।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर लोधी रोड स्थित एयर फोर्स बाल भारती स्कूल में एक शपथ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को बुजुर्ग पीढ़ी के सम्मान को सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने शपथ दिलाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर