दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बड़ी वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा : अजीत कुमार

सहरसा, 09 अक्टूबर (हि.स.)।

दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भारी भीड़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है जिसको लेकर यातायात के सम संचालन एवं नियंत्रण हेतु अग्निशमन एम्बुलेंस, शव वाहन न्यायिक कार्य से जुड़े वहां वहां तथा अन्य इमरजेंसी वहां को छोड़कर यातायात प्लान में परिवर्तन करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

इस संबंध मे बुधवार को सदर थाना में डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शहर में बड़ी वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।वही बैजनाथपुर की ओर से आने वाली वाहन को यादव चौक / तिवारी चौक से बाईपास की तरफ मोड़ दिया जायेगा।जबकि महावीर चौक से शंकर चौक की ओर आने वाली ई-रिक्शा का परिचालन दहलान चौक-गांधी पथ-वीर कुंवर सिंह चौक के रास्ते होगा।साथ ही स्टेशन से शंकर चौक आने वाली ई-रिक्शा का परिचालन सब्जी मंडी के रास्ते होगा। रिफ्यूजी कॉलनी से समाहरणालय / मतस्यगंधा की ओर जाने वाली ई-रिक्शा का परिचालन सराही नया बाजार होकर रहेगा।वही थाना चौक से शंकर चौक जाने वाली ई-रिक्शा का परिचालन यथावत रहेगा।

थाना चौक से वीर कुवर सिंह / कचहरी की ओर जाने वाली ई-रिक्शा/वाहन का परिचालन सुपर मार्केट के रास्ते होगा। तिवारी चौक से पुरब बाजार की ओर बड़े वाहन का परिचालन बंद रहेगा। तिवारी चौक से सभी बड़े वाहन का परिचालन लक्ष्मिनियों चौक, पॉलटेक्निक बाला के रास्ते होगा।कचहरी चौक से कोशी चौक के मध्य ई-रिक्शा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि आम जनता से अनुरोध है कि सड़क किनारे गलत तरीके से वाहनों का पार्किक ना करें एवं प्रतिष्ठान मालिकों से अनुरोध है कि मेला के दौरान सड़क को छोड़कर दुकान लगायें।

पर्व के दौरान पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करें।उन्होंने बताया कि यातायात नियंत्रण के लिए रिफ्यूजी चौक, तिवारी चौक,थाना चौक के पूर्वी ओर थाना चौक के पश्चिमी ओर यह यातायात प्लान दिनांक 02 से सप्तमी तक संध्या 03:00 बजे से रात्रि 09:00 तक तथा अष्टमी से विर्सजन तक सुबह 08:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर