RBSE रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेन्ट्स करें अप्लाई:बिना लेट फीस 29 मई लास्ट डेट; लेटफीस से 1 जून तक मिलेगा मौका

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं आर्टस, साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स आंसर-बुक की संवीक्षा एवं स्केन फोटो प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। सामान्य शुल्क के साथ 29 मई लास्ट डेट है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- विलम्ब शुल्क साथ 1 जून तक भी आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को ई-मित्र अथवा स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। बता दें कि साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्‌र्स का 97.78% रहा। तीनों सब्जेक्ट में गर्ल्स टॉपर रही हैं। ये रहा तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट... रिजल्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... RBSE 12वीं रिजल्ट, MCQ ने बच्चों का डर खत्म किया:कॉपियां भरने की आदत छूटी; कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से भी सुधरा रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। सबसे ज्यादा कॉमर्स का (99.07%), साइंस का 98.43% रिजल्ट रहा, जबकि सबसे कम आट्‌र्स का (97.78%) रहा। वहीं तीनों ही सब्जेक्ट्स में इस बार बेटियां ही अव्वल रही हैं। पूरी खबर पढें राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां टॉपर:मजदूर का बेटा साइंस में लाया 99.20%; टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई करके आट्‌र्स में लाई 97.80 नंबर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया। (पढ़ें पूरी खबर)

   

सम्बंधित खबर