कालना में सड़क किनारे मिले 27 एन्यूमरेशन फार्म

पूर्व बर्दवान, 9 नवंबर (हि.स.)। जिले के कालना इलाके में शनिवार सुबह सड़क किनारे 27 एन्यूमरेशन फॉर्म बरामद होने से हड़कंप मच गया। घटना उत्तर गोयारा इलाके के मंडलपाड़ा के पास स्थित राज्य मार्ग पर हुई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुबह लोगों ने सड़क पर कई कागज बिखरे देखे। तभी भाजपा के बीएलए काशीनाथ मंडल उन कागजों को उठाने लगे। पास के कुछ लोगों ने जब उनसे पूछा कि ये कागज क्या हैं, तो पता चला कि ये दक्षिण दिनाजपुर जिले के जगन्नाथबाटी क्षेत्र के एन्यूमरेशन फॉर्म हैं।

स्थानीय लोगों ने काशीनाथ मंडल से कहा कि वे ये फॉर्म पुलिस को सौंप दें। कुछ ही देर में खबर पाकर कालना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फॉर्म बरामद कर लिए। पुलिस काशीनाथ मंडल को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

काशीनाथ मंडल ने पुलिस को बताया कि वह सड़क से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने फॉर्म देखे और प्रशासन को सौंपने के लिए उठा लिए थे।

स्थानीय तृणमूल नेता संदीप बसु ने कहा, “सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के पास प्रशासन द्वारा वितरित किए जा रहे फॉर्म कैसे पहुंचे? हमारे किसी कार्यकर्ता के पास ऐसे फॉर्म नहीं हैं। भाजपा और चुनाव आयोग एक-दूसरे के पूरक की तरह काम कर रहे हैं। लेकिन बंगाल की जनता उनके इस षड्यंत्र को नाकाम कर देगी।”

वहीं भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष गौर मंडल ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारा कार्यकर्ता सड़क पर पड़े फॉर्म को उठाकर बीडीओ कार्यालय में जमा कराने जा रहा था, लेकिन तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक कारणों से उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस तृणमूल के दबाव में काम कर रही है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उत्तर दिनाजपुर प्रशासन की एक गाड़ी कोलकाता से बालुरघाट की ओर जा रही थी, तभी कुछ फॉर्म दुर्घटनावश रास्ते में गिर गए।

कालना के एसडीपीओ राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया है। यह जांच की जा रही है कि सड़क पर फॉर्म कैसे पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर