मरीज को कोई असुविधा न होने पाए : डॉ.नरेंद्र बहादुर सिंह

लखनऊ, 03 नवम्बर (हि .स .)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (लखनऊ) डॉ.नरेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह जैसे पूर्व में अपने चिकित्सकीय दायित्व का निर्वहन कर रहे थे, वैसे ही नए दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। मरीजों की समस्याओं से निपटने के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या का ध्यान रखेंगे। डॉक्टरों से वार्ता करते रहेंगे, जिससे मरीज को कोई असुविधा न होने पाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों की भी कोई शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाई होगी। आयुष्मान कार्ड धारकों से अस्पतालों में अच्छा व्यवहार हो, ऐसी उम्मीद करते हैं। कार्ड धारक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सरकारी योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा। आकस्मिक सेवाओं में तैनात स्वास्थ्यकर्मी पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्य को करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर