शिमला : नेशनल हाइवे पर पहाड़ी से टकराई कार, दो युवकों की मौत, एक घायल

शिमला, 9 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नेशनल हाइवे-पांच पर भेरा खड्ड के पास हुआ जब एक कार पहाड़ी से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक कार में सवार तीन युवक दत्तनगर से नारकंडा की तरफ जा रहे थे। हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब कार (एचपी 20जी-1010) तेज गति से मोड़ से गुजर रही थी। अचानक चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और वह पहाड़ी की तरफ बड़े पत्थरों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि कार के अंदर तीन युवक गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने तुरंत उन्हें रामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान कार ड्राइवर और मालिक काकू सिंह (26) निवासी इंदौरा, जिला कांगड़ा और राजू (21) निवासी कुमारसेन शिमला जिला के रूप में हुई है। कार सवार तीसरा व्यक्ति अमर (21) घायल हुआ है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ये तीनों युवक नेपाली मूल के हैं और लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे।

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। घायल युवक अमर का इलाज रामपुर अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है। प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही से हादसे हुआ है।

इस बीच हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर