नाले में लुढ़की कार, चालक की मौत

शिमला, 09 नवंबर (हि.स.)। उपमंडल ठियोग के तहत बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देहा थाना क्षेत्र के बरोट मोड़ के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर HP-09A-1545 लगभग 60 से 70 मीटर नीचे बरोट नाला में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक राकेश (37 वर्ष) पुत्र शं. रतीराम, निवासी गांव मोह्रावग, डाकघर मुंडू, तहसील ठियोग, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के चश्मदीद राजीव निवासी गांव बसाधर, तहसील ठियोग ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर कुठार की ओर गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों वापस लौट रहे थे। रास्ते में नॉली नामक स्थान पर एक कार बहुत तेज रफ्तार से गुजरती हुई दिखी। कुछ दूरी आगे बढ़ने पर जब वे बरोट मोड़ पहुंचे, तो देखा कि वही कार सड़क से नीचे गिर चुकी थी।

राजीव और उसके भाई सहित आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वाहन के नीचे दबे चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना देहा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार यह हादसा वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 106 के तहत दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर