गुजरात में दो कारों की भिड़ंत में पांच विद्यार्थी समेत सात की मौत

अहमदाबाद, 09 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के जूनागढ़ के मालिया हटिया के समीप जूनागढ़-वेरावल हाईवे पर भंडूड़ी के पास दो कारों की साेमवार सुबह भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। घटना में एक कार का गैस का सिलेंडर फटने से पास स्थित झोपड़ी में आग भी लग गई। मृतकों में पांच विद्यार्थी शामिल है जाे

परीक्षा देने जा रहे थे।

घटना के संबंध में पुलिस उपाध्यक्ष दिनेश कोडियातर ने बताया कि मालिया के भंडूड़ी गांव के पास दो कारों की जाेरदार टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। सभी शवों काे पोस्टमार्टम के लिए मालिया के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, उसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय प्रशासन और पुलिस पहुंची। कार के सिलेंडर से झोपड़ी में लगी आग को फायर ब्रिगेड के जवानों ने बुझाया। मृतकों में दो जानुदा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि दूसरी कार में सवार पांच मृतक विद्यार्थी हैं और वह सभी केशोद गांव के आसपास रहने वाले बताए गए हैं, जो गडू गांव में परीक्षा देने जा रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर