दीपावली तक सडक़ों की मरम्मत पूरी होगी: दीया कुमारी

जोधपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का अभिनंदन किया गया। सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 करोड़ रुपए तक की सडक़ें स्वीकृत की गई हैं। दिया कुमारी ने राजस्थान में विकास की गंगा बहाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में टूटी हुई सडक़ों की स्थिति पर सरकार गंभीर है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दीपावली तक सभी सडक़ों की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी। दिया कुमारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में बनी सडक़ों की हालत ज्यादा खराब हुई है। अब नई सडक़ों में क्वालिटी पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और इसके साथ ही ड्रेनेज का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इन सडक़ों की मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदारों को दी गई है और सख्त निगरानी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर