हिसार : असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरी रोडवेज बस, बाल-बाल बचे यात्री

चालक ने सूझबूझ से बस को रोककर बचाई यात्रियों की जान

हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव धांसू सुलखनी रोड पर रोडवेज की बस अचानक असंतुलित होकर सड़क से

नीचे उतर गई। यह बस घिराय से हिसार आ रही थी। चालक ने सूझबूझ से बस को नियंत्रित कर

लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना धांसू–सुलखनी मार्ग पर उस स्थान के पास हुई, जहां पिछले महीनों

में हुई भारी बारिश के कारण आसपास का क्षेत्र अभी भी जलमग्न और दलदली बना हुआ है। पिछले

दिनों हुई तेज बारिश के बाद इस इलाके में पानी लंबे समय से भरा हुआ है, जिससे आसपास

की भूमि सेमग्रस्त हो चुकी है। सड़क से थोड़ा नीचे उतरते ही वाहन दलदल में धंस जाते

हैं। शुक्रवार दोपहर को रोडवेज बस घिराय से हिसार की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस चालक

ने आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया लेकिन सड़क किनारे की मिट्टी

दलदली होने के कारण बस अचानक फिसलकर नीचे खेतों की ओर उतर गई और वहीं फंस गई। बस के

झुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि चालक ने तुरंत बस को रोककर सभी को

सुरक्षित बचा लिया।

यात्रियों ने बताया कि बस के जमीन में धंसते ही उन्हें लगा कि कहीं बस पलट

न जाए, लेकिन चालक की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय

लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद की। बाद में बस को बाहर निकालने की प्रक्रिया

शुरू की गई।क्षेत्रवासियों ने बताया कि धांसू–सुलखनी क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई

है, जिससे आए दिन वाहन फंसने की घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग

की मरम्मत और उचित निकासी व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे

न हों।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर