डाॅ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गई

किशनगंज,06दिसंबर(हि.स.)। डाॅ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को अंबडेकर टाउन हॉल परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, डा. देवेंद्र कुमार, दीप चंद रविदास आदि मौजूद थे। टाउन हॉल परिसर स्थित बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता थे। हम लोग उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं। डा. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनायी जाती है उन्हें भारतीय संविधान का जनक माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डा. देवेंद्र कुमार ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर एक महान विद्वान थे। उनके बताए गए विचार अनुकरणीय है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर