चार दिन पहले गायब हुए बच्चे का शव नाली में मिला

पाली, 6 दिसंबर (हि.स.)। शहर के इंडस्ट्रियल थाना इलाके में चार दिन पहले गायब हुए ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है। उसका शव शुक्रवार शाम 5:30 बजे घर से कुछ दूरी पर नाले में मिला।

शाम 5:30 बजे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि नाली में बच्चे का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर एसपी चूनाराम जाट और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जहां बच्चे का घर है, उससे चार-पांच मकान छोड़कर नाली में शव मिला है। आईटीआई रोड के पास आनंद नगर स्थित दिनेश सरगरा के घर के सामने से मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उनका ढाई साल का बेटा मनन अचानक लापता हो गया था।

औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि एक स्ट्रीट डॉग गली में एक नाली के पास बार-बार जा रहा था। जब उस संकरी नाली की तलाशी की गई तो कचरे में दबा मासूम का शव मिला। बच्चे के शव का शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

बच्चे की मां डिम्पल सरगरा ने बताया था कि वह मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस में गेहूं साफ करने जा रही थी। घर के गेट के बाहर खड़े बच्चे के हाथ में दो रुपये का सिक्का था। गेहूं का कट्टा घर के अंदर से लेकर बाहर आई तो बच्चा वहां नहीं था।

सोचा, दुकान पर गया होगा। वहां भी गई, लेकिन वह नहीं मिला। पूरे मोहल्ले में हर एक शख्स से पूछ लिया, लेकिन किसी ने भी बच्चे को नहीं देखने की बात कही। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शहर में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें तीन थानों के करीब 120 पुलिसकर्मी जुटे हुए थे। पाली-जोधपुर और पाली-जयपुर हाईवे के साथ टोल नाकों पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर