10 नवंबर को चुनावी रण भेदने मीरजापुर आएंगे योगी, मतदाताओं को मथेंगे और जीत की हुंकार भरेंगे 

- भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के समर्थन में करेंगे जनसभा

- विपक्षियों पर जमकर गरजेंगे, हर मोर्चे पर घेरेंगे मुख्यमंत्री योगी

- 45 मिनट जनसभा तो 55 मिनट तक मतदाताओं के साथ करेंगे बैठक

मीरजापुर, 09 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में सपा-बसपा-भाजपा इन तीनों को उम्मीदें हैं, लेकिन भाजपा सारी सीटें जीतने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उप चुनाव की कमान संभाले हुए हैं और 10 नवंबर को चुनावी रण भेदने मीरजापुर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी मीरजापुर की पांचों विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं को मथेंगे और जीत की हुंकार भरेंगे।

दरअसल, 20 नवम्बर काे मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को कछवां आएंगे और भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के समर्थन में जनसभा करेंगे। योगी भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ विपक्ष पर जमकर गरजेंगे। हर मोर्चे पर विपक्ष को घेरेंगे।

प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10 नवंबर रविवार को दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर श्रीगांधी विद्यालय इंटर कालेज मैदान कछवां में उतरेगा। वे दोपहर 1:55 से 2:40 बजे यानी 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 55 मिनट तक मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत तीन बजे हेलीकॉप्टर से अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था का हाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल तक आने वाले लोगों के लिए कुर्सियां लगाई जा चुकी हैं। साथ ही पूरे परिसर और रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ अन्य अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व पार्किंग आदि सब कुछ ओके कर लिया गया है।

13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में आजमा रहे भाग्य

मझवां विधानसभा उप चुनाव मेें कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर फिर विश्वास जताया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भाजपा से पाला बदलकर सपा में रमेश बिंद की बेटी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बसपा ने दीपक तिवारी पर भरोसा जताया है। इसके अलावा अन्य पार्टियों समेत निर्दलीय भी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर