कस्बा सांपला में हुआ हादसा, प्राईवेट बस चालक के खिलाफ केस दर्ज
रोहतक, 1 नवंबर (हि.स.)।कस्बा सांपला स्थित सिनियर सैकेंडरी स्कूल के समीप एक बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका चार साल का पौता गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला राजस्थान की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ कस्बा सांपला में गाडियों के श्रृंगार का सामान बेचती है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम राजस्थान निवासी जरीना अपने चार साल के पौते को लेकर स्कूल के समीप से वापिस गली की तरफ आ रहा था।
इसी दौरान बस नंबर एचआर55-एई-8330 ने पीछे से महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की गोद में चार साल का बच्चा भी गंभीर रुप से घायल हो गया। इसी दौरान लोगों ने दोनों को बस के नीचे से निकाला और पीजीआई में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घायल बच्चे की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल